Last Updated: Wednesday, October 19, 2011, 10:54
प्रिटोरिया : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भारत-ब्राजील-दक्षिण अफ्रीका (इब्सा) सम्मेलन में शिरकत करने के बाद स्वदेश के लिए बुधवार को रवाना हो गए। सम्मेलन में उन्होंने वैश्विक आर्थिक एवं राजनीतिक संकट पर चिंता जताई।
सोमवार को यहां पहुंचे सिंह ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जुमा और ब्राजील की राष्ट्रपति दिलमा राउसेफ से द्विपक्षीय वार्ता भी की और सभी क्षेत्रों में संबंधों को प्रगाढ़ करने के उपायों पर चर्चा की।
तीन देशों के 5वें सम्मेलन में सिंह ने चेतावनी दी कि विकसित देशों में आर्थिक संकट से विकासशील देश प्रभावित हो सकते हैं और उन्होंने यूरोप एवं अन्य विकसित देशों से इस दिशा में तत्काल कदम उठाने की अपील की। तीनों नेताओं ने संयुक्त राष्ट्र एवं वित्तीय संस्थाओं सहित वैश्विक संस्थानों में प्रशासन के सुधार की भी मांग की।
सिंह ने कहा कि नकारात्मक संकेतों के चलते वैश्विक वित्तीय एवं पूंजी बाजारों में भारी दबाव का संकेत मिल रहा है, जिसकी वजह यूरोप में ऋण संकट और अमेरिका, यूरोप एवं जापान में आर्थिक मंदी का रुख है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 00:45