इमरान की लोकप्रियता से डरे नवाज, जरदारी - Zee News हिंदी

इमरान की लोकप्रियता से डरे नवाज, जरदारी



लाहौर : इमरान खान की अचानक बढ़ती लोकप्रियता के कारण पाकिस्तान के राजनीतिक समीकरणों में हलचलें पैदा होती नजर आ रहीं है, क्रिकेट जगत से राजनीति में आए खान के खतरे को दूर करने के लिए पहले से ही एक दूसरे की प्रतिद्वंद्वी पीएमएल एन और पीपीपी एक बैठक का प्रस्ताव रख रहे हैं।

 

खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की पूरे देश में हाल में की गई रैलियों में उमड़ी भारी भीड़, पार्टी को नवाज शरीफ के गढ़ लाहौर और पीपीपी की पकड़ वाले कराची में मिले भारी समर्थन ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

 

खान की लोकप्रियता में बढ़ोतरी ने शरीफ को पीपीपी नीत सरकार और इसके प्रमुख आसिफ अली जरदारी की आलोचना को कम करने को मजबूर कर दिया। सूत्रों का कहना है कि यह दोनों शीर्ष पार्टियों के बीच बैठक का कारण बन सकता है।

 

राष्ट्रपति के सहयोगी नाविद चौधरी ने कहा, संभावना है कि राष्ट्रपति जरदारी और नवाज शरीफ भविष्य में कोई बैठक करें। रणनीति में बदलाव करते हुए पीएमएल एन ने अपना निशाना खान की ओर साधते हुए आरोप लगाए हैं कि उनकी पार्टी अप्रत्यक्ष रूप से सैन्य ताकत की सिफारिश करके सुरक्षा संस्थानों का समर्थन कर रही है। शरीफ और जरदारी की बैठक की ओर इशारा करते हुए चौधरी ने कहा कि दोनों पक्षों के संबंधों पर जमी बर्फ पिघल रही है।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 23:27

comments powered by Disqus