Last Updated: Sunday, December 25, 2011, 17:39

कराची : महिलाओं और बच्चों समेत हजारों की संख्या में लोग रविवार को इमरान खान की पार्टी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ की ओर से पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की समाधि के पास आयोजित रैली में पहुंचे जिसके बाद आयोजकों ने इस रैली को ‘सूनामी रैली’ नाम दे दिया। इमरान की पार्टी ने इस रैली का आयोजन देश में बदलाव लाने के उद्देश्य से किया था।
रैली का आयोजन जिन्ना की समाधि के ठीक सामने स्थित ‘बाग-ए-कायद’ में किया गया था। वहां जाने वाले सभी रास्ते बसों, ट्रकों, कारों, मोटरसाइकिलों और पैदल आने वाले लोगों से भरा हुआ था। सभी रैली में शामिल होने आए थे।
देश में बदलाव के पक्ष में और भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी संख्या में रैली में शामिल होने के इमरान की अपील पर पहुंचे हजारों की संख्या में लोगों के लिए पार्टी ने पार्क से बाहर बड़े स्क्रीन लगाए थे ताकि वे लोग भी इस रैली को देख सकें जिन्हें पार्क में प्रवेश करने का स्थान नहीं मिला है।
मुख्य मंच पर लगे बैनर पर लिखा था ‘कराची में शांति, एक स्थिर और प्रगतिशील पाकिस्तान’। दोपहर की गर्मी में भी बच्चे-बूढ़े, महिलाएं, युवक विकलांग सभी ‘पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी के नेताओं का भाषण सुनने और इमरान की एक झलक पाने के लिए खड़े रहे।
जैसे ही पार्टी के अन्य नेताओं ने भाषण देना आरंभ किया भीड़ ने ‘इमरान खान जिंदाबाद’, ‘तहरीक-ए-इंसाफ जिंदाबाद’ और ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगाने शुरू कर दिए। इमरान खान के आने के बाद तो जैसे रैली में जान आ गयी। पार्क में जमा लोगों ने ‘तहरीक-ए-इंसाफ’ पार्टी का लाल-हरे रंग का झंड़ा पकड़ा हुआ था और पार्टी की टोपी लगाई हुई थी। लोग रैली शुरू होने से घंटों पहले ही पार्क में पहुंचने लगे थे।
अपने मंगेतर के साथ रैली में पहुंची बुर्के में ढ़की मलीहा ने कहा, हम यहां इमरान खान की वजह से आए हैं। हम मानते हैं कि वह बेहतर पाकिस्तान बना सकते हैं और बदलाव ला सकते हैं। इमरान खान नीत ‘पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ’ पार्टी की सूनामी रैली के यहां शुरू होने से ठीक पहले रविवार सुबह आयोजन स्थल के पास पार्किंग में खड़ी एक कार में रहस्मय तरीके से आग लग गई, जिससे पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बीच दहशत फैल गई।
रैली के आयोजन स्थल के नजदीक कायदे आजम के मकबरे के पास स्थित पार्किंग स्थल में यह कार खड़ी थी। इसमें ईंधन के लिए सीएनजी का सिलिंडर लगा हुआ था। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक कार में एक शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग के फैलने और एक बड़े विस्फोट को रोकने के लिए पास खड़ी कारों को फौरन वहां से हटा दिया गया।
इमरान ने इस हादसे के एक घंटे पहले आयोजन स्थल का दौरा किया था, ताकि तैयारियों का जायजा लिया जा सके। ऐतिहासिक कार्यक्रम की तैयारी के लिए पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता आयोजन स्थल पर आए थे। पिछले दो दशकों में मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) ने कराची में राजनीति पर दबदबा रखा है और कई विशाल रैलियां की है। यह पार्टी भारत से आए उर्दू भाषी शरणार्थियों का प्रतिनिधित्व करती है। पुलिस ने बताया कि जिस कार में आग लगी, वह इमरान की पार्टी के एक कार्यकर्ता का था।
इमरान द्वारा हस्तक्षेप किए जाने पर और कई बार अनुरोध किए जाने पर द्वार दोबारा खोल दिए गए।
उन्होंने कहा कि यह हादसा महज एक इत्तेफाक है। गौरतलब है कि पाकिस्तान आज अपने राष्ट्र के संस्थापक मुहम्मद अली जिन्ना की 136 वां जन्म दिवस मना रहा है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 25, 2011, 23:09