Last Updated: Monday, July 30, 2012, 18:52

लाहौर : इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ का कहना है कि करीब 90 लाख लोग इसके सदस्य हो चुके हैं।
पार्टी की प्रवक्ता अंदलीब अब्बास ने कहा, लोग हमारे सदस्यता अभियान में भारी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। करीब 90 लाख लोग तहरीक-ए-इंसाफ के सदस्य बन चुके हैं।
उन्होंने कहा, सदस्यता अभियान अगले महीने तक जारी रहेगा और हम उम्मीद करते हैं कि अभी पांच लाख लोग और पार्टी से जुड़ेंगे। इमरान की पार्टी ने सितंबर में आंतरिक चुनाव कराने भी फैसला किया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 18:52