Last Updated: Saturday, March 30, 2013, 18:04

लाहौर : पाकिस्तान में आगामी 11 मई को होने वाले आम चुनाव में फिल्म अदाकारा मीरा क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं।
मीरा बॉलीवुड की दो फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं।
मीरा की मां शफकत जोहरा ने शनिवार को संवाददाताओं को बताया कि उनकी बेटी लाहौर की एक संसदीय सीट से खान के खिलाफ चुनाव लड़ सकती है। खान तहरीक ए इंसाफ पार्टी के प्रमुख हैं।
जोहरा ने बताया, ‘मीरा ने नेशनल असेंबली सीट 126 पर पीएमएल-एन से टिकट मांगा है। यदि नेतृत्व की उन पर कृपा होती है तो दो हस्तियों के बीच दिलचस्प मुकाबला होगा।’
इससे पहले मीरा ने महिलाओं के लिए सुरक्षित सीट पर पीएमएल-एन से टिकट लेने में रुचि जाहिर की थी।
हालांकि, खान पर पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ के खिलाफ चुनाव लड़ने के लिए उनकी पार्टी के कार्यकर्ता दबाव डाल रहे थे।
शरीफ के अपने गृह शहर की सीट से चुनाव लड़ने की उम्मीद है और खान ने वस्तुत: पीएमएल-एन नेता के गढ़ में कोई जोखिम नहीं लेने का फैसला किया।
पाकिस्तान तहरीक ए इंसाफ के एक नेता ने बताया कि नेशनल असेंबली सीट 126 में इमरान के काफी समर्थक हैं इसलिए उन्होंने वहां से चुनाव लड़ने का फैसला किया। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 30, 2013, 18:04