इमरान खान को अस्पताल से छुट्टी मिली

इमरान खान को अस्पताल से छुट्टी मिली

इमरान खान को अस्पताल से छुट्टी मिली लाहौर : पाकिस्तान की तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान खान को बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें चुनाव अभियान के दौरान एक हादसे में काफी चोटें आई थी।

अस्पताल ने एक बयान में कहा कि हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि इमरान खान को शौकत खानम मेमोरियल कैंसर हास्पिटल एंड रिसर्च सेंटर से छुट्टी मिल गई है। क्रिकेटर से राजनीतिज्ञ बने इमरान कल खास तौर पर बनी बैसाखी के सहारे 300 मीटर तक चले। डाक्टरों ने बताया कि उन्हें चार से छह सप्ताह तक इसका इस्तेमाल करना होगा।

बयान में कहा गया कि इमरान नियमित तौर पर फिजियोथेरेपी कराते रहेंगे। इमरान ने अस्पताल से जाते समय अपने दोस्तों, शुभचिंतकों और प्रशंसकों को धन्यवाद दिया। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 22, 2013, 14:37

comments powered by Disqus