Last Updated: Tuesday, January 15, 2013, 22:17
ज़ी न्यूज ब्यूरोइस्लामाबाद : पाकिस्तान तहरीक-ए-इसांफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को अपने पद से हट जाना चाहिए।
एक संवाददाता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए इमरान ने कहा कि पारदर्शी जनादेश के जरिए ही पाकिस्तान में बदलाव संभव है और उसके लिए राजनीतिक सुधार जरूरी हैं।
क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान ने राष्ट्रपति जरदारी पर व्यक्तिगत सुविधाओं एवं विलासिता के लिए राजस्व का गबन करने का आरोप लगाया। इमरान ने कहा कि जरदारी के नेतृत्व में देश में कभी भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हो सकते।
इसी समय इमरान ने ‘सुनामी मार्च’ की घोषणा की और कहा कि इससे सुनिश्चित कराया जाएगा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन हो।
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने रिश्वत लेने के आरोप में मंगलवार को प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।
First Published: Tuesday, January 15, 2013, 22:17