Last Updated: Wednesday, April 24, 2013, 15:36

बोस्टन : मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया है कि इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध ने चेचेन मूल के भाइयों को बोस्टन में दोहरे विस्फोटों के लिए प्रेरित किया। मीडिया में आई खबर में एक संदिग्ध से पूछताछ करने वाले अधिकारियों के हवाले से यह दावा किया गया है।
घायल जोखर सारनेव (19) को गिरफ्तार किए जाने के बाद अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। वह सीमित मात्रा में अधिकारियों से बात करता है। उसे 19 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। उस पर नरसंहार के हथियार इस्तेमाल करने के आरोप हैं और दोषी ठहराये जाने पर उसे मौत की सजा मिल सकती है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जोखर ने जांच अधिकारियों को बताया कि वह और उसका बड़ा भाई तामेरन सारनेव (26) इराक और अफगानिस्तान में अमेरिकी युद्ध से प्रेरित हुए तथा उन्होंने किसी विदेश आतंकवादी संगठन से संपर्क नहीं साधा था। तामेरन पिछले हफ्ते पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। हालांकि, अधिकारियों ने आगाह किया है कि ये शुरूआती चरण के जांच के नतीजे हैं और जांच के इस स्तर पर कोई निश्चित निष्कर्ष नहीं निकाला जाना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 24, 2013, 15:36