इराक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध का फैसला सहीं नहीं था: ओबामा -Invading Iraq was not a wise decision, believes Obama

इराक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध का फैसला सहीं नहीं था: ओबामा

इराक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध का फैसला सहीं नहीं था: ओबामाज़ी न्यूज ब्यूरो

वाशिंगटन: इराक में घुसकर उसके खिलाफ युद्ध कर अमेरिका ने भले ही अपना मंसूबा हासिल कर लिया हो लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा इराक युद्ध के फैसले को सहीं नहीं मानते हैं। उन्होंने कहा है कि इराक के साथ अमेरिका का युद्ध करना बुद्धिमानी भरा फैसला नहीं था। हालांकि वह इस बात को स्वीकार करते हैं कि अमेरिका के इराक युद्ध के बाद हीं क्षेत्र में शांति और स्थिरता कायम हुई है। इराक युद्ध के 10 साल बाद वर्ष 2011 में अंतिम अमेरिकी ट्रुप ने इराक छोड़ा था।

गौरतलब है कि ओबामा का बयान ऐसे समय पर आया है जब इराक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध के 10 साल पूरे हो चुके है। ओबामा ने इराक युद्ध में अपना योगदान देनेवाले 4500 अमेरिकियों को सम्मानित किया है।

इराक के खिलाफ अमेरिकी युद्ध के दौरान 4,475 अमेरिकी सैनिकों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी और 32 हजार से ज्यादा सैनिक घायल हो गए थे।

First Published: Wednesday, March 20, 2013, 11:02

comments powered by Disqus