इराक पर हमला नए अभियान की शुरुआत : अलकायदा

'इराक पर हमला नए अभियान की शुरुआत'

'इराक पर हमला नए अभियान की शुरुआत'बगदाद : अलकायदा की इराक शाखा ने देश में सोमवार को हुए भीषण हमलों का जिम्मा लेते हुए कहा है कि यह उसके नेता के वादे के अनुसार, नए अभियान की शुरूआत है। सोमवार को हुआ यह हमला देश में ढाई साल में हुआ सर्वाधिक भीषण हमला है जिसमें 113 लोग मारे गए।

‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ (आईएसआई) ने जिहादियों की वेबसाइट होनैन में एक बयान में कहा है, ‘जिहादियों के इस अभियान से दुश्मन हैरान रह गया और उसे भारी नुकसान हुआ। उसने बता दिया कि वह सुरक्षा और खुफिया मोर्चे पर कितना असफल है।’ वेबसाइट में कहा गया है, ‘नए अभियान का उद्देश्य आईएसआई द्वारा छोड़े गए भूभाग पर फिर से कब्जा करना है। युद्ध मंत्रालय ने अपने पुत्रों और मुजाहिदीनों को रमजान के पवित्र महीने में कुर्बानी के लिए भेज दिया है।’

पिछले सप्ताह समूह ने एक ऑडियो संदेश में कहा था कि वह न्यायाधीशों और वकीलों को निशाना बनाना शुरू करेगा और जेल में बंद बंदियों को छुड़ाने में मदद की कोशिश करेगा। यह वीडियो कथित तौर पर अलकायदा की इराक शाखा के नेता अबू बकर अल बगदादी का था। इस संदेश में कहा गया था कि आईएसआई फिर से भूभाग पर कब्जे की कोशिश करेगी। साथ ही इसमें सुन्नी जनजातियों से समर्थन देने और लड़ाके भेजने की अपील की गई थी। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 25, 2012, 19:15

comments powered by Disqus