Last Updated: Wednesday, April 4, 2012, 08:02
बगदाद : इराक में कार में हुए बम विस्फोट से एक टीवी एंकर की मौत हो गई। बम कार से चिपकाया गया था। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने मीडिया से सम्बंधित संस्था 'जर्नलिस्टीक फ्रीडम ऑब्जर्वेटरी' के हवाले से बताया कि सोमवार देर रात सलाहुद्दीन टीवी चैनल के प्रस्तोता कमीरन सलाहुद्दीन की कार से चिपके बम के फटने से मौत हो गई। यह विस्फोट तिकरित में हुआ। बम टीवी एंकर की कार में रखा गया था।
'इराकी यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स' के अनुसार 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में हुए हमले के बाद अब तक देश में कुल 280 पत्रकार मारे जा चुके हैं। तिकरित सुन्नी मुस्लिम बहुल सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी है और पूर्व शासक सद्दाम हुसैन का गृह नगर है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 4, 2012, 13:32