इराक में 7 साल में 69,263 लोग मरे - Zee News हिंदी

इराक में 7 साल में 69,263 लोग मरे

 

बगदाद : इराकी सरकार ने बुधवार को कहा कि देश में वर्ष 2004 से 2011 के बीच हिंसा में 69, 263 लोग मारे गए। यह आंकड़ा सरकार के दो मंत्रालयों द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों से काफी कम है।

 

इराकी सरकार के प्रवक्ता अली अल दबाग ने ऐलान किया है कि पांच अप्रैल 2004 से 31 दिसंबर 2011 तक देश में शहीदों की संख्या 69, 263 और घायलों की संख्या 239, 133 तक पहुंच गयी है।

 

सरकार द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि ये आंकड़ें उन पीड़ितों के हैं जो आतंकवादी हमलों, हिंसा और सैन्य कार्रवाइयों में मारे गए।

 

बयान में बताया गया है कि वर्ष 2006 हिंसा के हिसाब से सर्वाधिक दुखद रहा जब 21, 539 लोग मारे गए तथा 39 , 329 लोग घायल हुए। उस दौरान इराक में खूनी जातीय संघर्ष छिड़ा हुआ था। वर्ष 2011 में देश में 2777 लोग मारे गए।

 

बगदाद में वर्ष 2004 से 2011 के बीच सर्वाधिक 23, 898 लोग मारे गए जबकि दक्षिणी प्रांत मुथान्ना में सबसे कम 94 लोगों की जानें गयीं।

 

देश के मानवाधिकार मंत्रालय ने अक्तूबर 2009 की एक रिपोर्ट में कहा था कि वर्ष 2004 से 2008 के बीच देश में 85, 694 लोग मारे गए हैं।

 

अमेरिकी सेना की सेंट्रल कमांड ने अपनी वेबसाइट पर जुलाई 2010 में डाले गए आंकड़ों में जनवरी 2004 से 2008 के बीच 76, 939 इराकियों के मारे जाने की बात कही थी जिनमें सुरक्षा बल सदस्य और इराकी भी शामिल थे।  (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 29, 2012, 19:15

comments powered by Disqus