Last Updated: Sunday, September 22, 2013, 00:11
बगदाद : इराक में आज आत्मघाती बम हमले में 65 लोगों की मौत हो गयी। उत्तरपूर्वी बगदाद के सद्र सिटी के शिया बहुल घनी इलाके में आज शाम अंतिम संस्कार के दौरान हमला हुआ।
पुलिस ने बताया कि इस हमले में 54 लोगों की मौत हुई और 70 से अधिक घायल हुए। एक बम हमलावर विस्फोटकों से भरी कार टेंट के पास ले गया और जोरदार धमाका किया। दूसरे आत्मघाती हमलावर ने समीप में विस्फोट कर खुद को उड़ा लिया।
उससे महज कुछ घंटे पहले बेजी शहर में पुलिस मुख्यालय पर उग्रवादियों के आत्मघाती हमले में सात पुलिसकर्मी मारे गए थे और 21 अन्य घायल हुए थे। एक अन्य हिंसा में मोसुल के समीप एक गांव में बंदूकधारियों ने जेल के दो सुरक्षाकर्मी की गोली मार कर हत्या कर दी। मोसुल ही में दो सैनिक बम विस्फोट में मारे गए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 22, 2013, 00:11