इराक में अलग-अलग हमले में 8 की मौत

इराक में अलग-अलग हमले में 8 की मौत

बगदाद: उत्तरी इराक में हुए एक आत्मघाती हमले में सोमवार को पांच लोगों की मौत हो गई और 65 स्कूली बच्चों सहित 120 अन्य घायल हो गए। दो अन्य हमलों में मध्य इराक में तीन लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस ने दी। पहली घटना, अल देबिस शहर की है जहां पुलिस मुख्यालय के नजदीक आत्मघाती हमलावर द्वारा विस्फोटक से लदी उसकी कार में धमाका करने पर तीन पुलिसकर्मियों सहित पांच लोगों की मौत हो गई और 120 अन्य घायल हो गए।

इस हमले में पुलिस मुख्यालय, स्कूल और एक सरकारी इमारत को नुकसान पहुंचा है। आंतरिक मंत्रालय के एक सूत्र के मुताबिक उत्तरी बगदाद के सैबी अल बोर इलाके में हुई गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई।

तीसरा हमला दियाला प्रांत में हुआ जहां बकुबा शहर में एक मोटरसाइकिल सवार हमलावर ने एक लोहार को गोली मार दी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 12, 2013, 10:01

comments powered by Disqus