इराक में आतंकी हमलों में 95 लोगों की मौत

इराक में आतंकी हमलों में 95 लोगों की मौत

इराक में आतंकी हमलों में 95 लोगों की मौत बगदाद : इराक में शिया और सुन्नी बहुल क्षेत्रों में कार बम विस्फोट और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 95 लोगों की मौत हो गयी तथा बड़ी संख्या में लोग घायल हो गए।

हाल के दिनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में उल्लेखनीय वृद्धि हुयी है और इनमें शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के लोगों को निशाना बनाया गया है। इराक में इस महीने की विभिन्न घटनाओं में अब तक 366 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। इन घटनाओं को देखते हुए देश में फिर से जातीय हिंसा भड़कने और गृह युद्ध की स्थिति लौटने की आशंका जतायी जाने लगी है।

उधर, इराकी प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी ने सुरक्षा को लेकर रणनीति में बदलाव का ऐलान करते हुए कहा, ‘हम सुरक्षा जिम्मेदारियों को लेकर उच्च और मध्य स्तर के पदों पर बदलाव करेंगे।’ पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इराकी राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर 10 कार बम विस्फोट किए गए जिनमें कम से कम 46 लोगों की मौत हो गयी जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। शाब में हिंसा की घटनाओं में 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 25 अन्य घायल हो गए।

बसरा में कार बम विस्फोटों की विभिन्न घटनाओं में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी जबकि 40 अन्य लोगों के घायल होने की खबर है। कई अन्य स्थानों पर भी हमले हुए । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 21, 2013, 08:25

comments powered by Disqus