इराक में आत्मघाती हमला, 25 लोगों की मौत

इराक में आत्मघाती हमला, 25 लोगों की मौत

बाकुबा (इराक) : मध्य इराक में खुले में आयोजित की जा रही एक चुनाव प्रचार सभा पर घातक हमले में 25 व्यक्तियों की मौत हो गई। प्रांतीय चुनाव से दो सप्ताह पहले बढ़ती हिंसा के सिलसिले की यह ताजा कड़ी है।

इस हमले ने चुनाव की विश्वसनीयता पर सवालिया निशान लगा दिया है। इराक में वर्ष 2010 के बाद पहली बार चुनाव होने जा रहे हैं। अमेरिका के नेतृत्व में इराक के तानाशाह शासक सद्दाम हुसैन का तख्ता पलटने के लिए चलाए गए अभियान के करीब 10 साल बाद यह चुनाव हो रहे हैं। इन चुनावों का मकसद देश में स्थायी लोकतंत्र की स्थापना है, लेकिन उसके स्थान पर यह बर्बर हिंसा का सबब बन चले हैं।

एक छोटी स्थानीय पार्टी अजीमुन अला अल बीना (निर्माण के लिए प्रतिबद्ध) के एक सुन्नी अरब उम्मीदवार मुथन्ना अहमद अब्दुलवाहिद के समर्थक बगदाद से 60 किलोमीटर के फासले पर स्थित बाकुबा में दोपहर के वक्त प्रचार सभा के लिए एकत्र हुए थे।

बाकुबा अस्पताल के एक चिकित्सक और एक पुलिस कर्नल ने बताया कि सभा के लिए एकत्र लोगों पर एक उग्रवादी ने हथगोला फेंका और फिर एक आत्मघाती बमवाहक ने भीड़ के बीच खुद को उड़ा दिया।

हमले में 25 लोग मारे गए और 60 अन्य घायल हुए हालांकि ऐसा लगता है कि अब्दुलवाहिद इस हमले में बच गए।

बाकुबा इराक के दियाला प्रांत की राजधानी है और देश के सबसे ज्यादा हिंसाग्रस्त इलाकों में से एक है। वहां पिछले वर्ष 560 लोग मारे गए थे। ब्रिटेन के गैर सरकारी संगठन इराक बॉडी काउंट के मुताबिक इस इलाके में नागरिक मौतों का आंकड़ा देश में सबसे अधिक है।

इराक में 20 अप्रैल को होने वाले प्रांतीय परिषद चुनाव से पहले उम्मीदवारों पर ताबड़तोड़ हमले किए जा रहे हैं। अब तक 12 उम्मीदवारों की हत्या हो चुकी है।

राजनयिकों ने इस बात पर चिंता जाहिर की है कि सरकार ने दो प्रांतों में चुनाव स्थगित कर दिए हैं। चार प्रांतों में चुनाव कराने का इरादा ही नहीं किया गया था। इसका सीधा मतलब है कि देश के 18 प्रांतों में से सिर्फ 12 में चुनाव कराए जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 6, 2013, 20:57

comments powered by Disqus