Last Updated: Saturday, January 14, 2012, 10:59
बसरा : दक्षिणी इराक में बसरा के बाहरी इलाके में शिया श्रद्धालुओं के एक जमावड़े में एक आत्मघाती हमले में 50 लोगों की मौत हो गई।
अमेरिकी सेना के हटने के बाद शिया नीत सरकार और सुन्नी समर्थित ब्लॉक के बीच राजनीतिक तनाव के बाद देश में जातीय तनाव बढ़ा है और यह हमला इसी का नतीजा जान पड़ता है। इमाम हुसैन की शहादत की सालगिरह अशूरा के 40 दिन बाद अरबाईन के समापन पर हमला हुआ है। दो हफ्तों में शिया श्रद्धालुओं पर कई हमले हुए हैं।
बसरा में एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे (जीएमटी समयानुसार सुबह छह बजे) हमला हुआ जिसमें 50 लोग मारे गए और करीब 100 लोग घायल हुए। दक्षिणी इराक में श्रद्धालु अरबाईन के अवसर पर करबला नहीं जा सकते वे बसरा के 12 किलोमीटर दूर स्थित खुतवा इमाम अली की दरगाह की संक्षिप्त यात्रा करते हैं।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, January 14, 2012, 18:33