इराक में आत्मघाती हमला और हिंसा में 47 मरे

इराक में आत्मघाती हमला और हिंसा में 47 मरे

किरकुक (इराक) : इराक में भीड़ भरे एक कैफे में एक आत्मघाती हमलावर के हमले तथा अन्य जगहों पर हुई हिंसा में 47 लोगों की मौत हो गई। डॉ इब्राहिम शकूर ने बताया कि किरकुक शहर के दक्षिण में कल रात रमदान के पवित्र माह के दौरान लोग रोजा खोलने के लिए इफ्तार की दावत में एकत्र हुए थे। उसी दौरान एक आत्मघाती हमलावर ने हमला किया जिसमें 38 लोग मारे गए और 29 घायल हो गए।

इस हमले में घायल हुए अहमद अल बयाती ने बताया ‘लोग कैफे में थे। एक आदमी अंदर घुसा और जोर से ‘अल्लाहो अकबर’ चिल्लाया। उसी समय भीषण विस्फोट हुआ और जले तथा मृत लोग यहां वहां पड़े थे। शहर में पहली बार कैफे को निशाना बनाया गया। हमले के बाद सभी कैफे बंद कर दिए गए।

उत्तरी बगदाद में बंदूकधारियों ने मस्जिद जा रहे पुलिस ब्रिगेडियर जनरल साबरी को गोली मार दी। राजधानी के पूर्वोत्तर में मकदादिया में एक पूर्व पुलिसकर्मी को उसके घर के बाहर गोली मार दी गई।

मोसुल शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस चौकी में विस्फोटक से लदी गाड़ी घुसा दी जिससे 4 पुलिसकर्मी मारे गए और 2 घायल हो गए। यहीं तीन अलग अलग विस्फोटों में तीन लोग मारे गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, July 13, 2013, 10:52

comments powered by Disqus