इराक में उग्रवादी हमला, 60 लोगों की मौत

इराक में उग्रवादी हमला, 60 लोगों की मौत

बगदाद : इराक में उग्रवादियों ने कई हमले किये जिसमें कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई। इस दौरान सात उग्रवादी भी मारे गये।

इराक में हिंसा का ताजा दौर शुरू हो गया है जिससे अलगावादी हिंसा के वापसी का खतरा उत्पन्न हो गया है । इन हमलों के लिये अभी तक किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है और ज्यादातर कार बम विस्फोट शियाओं के इलाके में हुये।

हाल के दिनों में मजबूत होती जा रही अलकायदा की इराक शाखा अक्सर शियाओं, सुरक्षा बलों और लोकसेवकों को निशाना बनाती रहती है ताकि देश में शियाओं के नेतृत्व वाली सरकार को कमजोर किया जा सके। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 3, 2013, 08:18

comments powered by Disqus