इराक में कार बम धमाका, 10 की मौत - Zee News हिंदी

इराक में कार बम धमाका, 10 की मौत

बाकूबा : इराक में एक कार बम धमाके में 10 लोगों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। धमाका राजधानी बगदाद के उत्तर में स्थित दियाला प्रांत में हुआ।

 

इराकी सेना के एक कर्नल ने नाम न बताने की शर्त पर कहा, ‘खलीस के एक सब्जी बाजार में हुए बम धमाके में 10 लोगों की मौत हुई है और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।’ मृतकों की संख्या की पुष्टि दियाला प्रांत के मुख्य अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ने भी की है।

 

चिकित्सक फिराज अल-दुलेमी ने कहा, ‘हमने 10 शव बरामद किए और 25 घायलों को अस्पताल में भर्ती किया। इनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल थे।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 1, 2011, 13:25

comments powered by Disqus