Last Updated: Saturday, June 8, 2013, 08:50
बगदाद : इराक में आज आत्मघाती हमलावरों द्वारा ईरानी श्रद्धालुओं को ले जा रही एक बस को और एक पुलिस चौकी को निशाना बनाकर किए गए कार बम विस्फोट में 19 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि आत्मघाती कार बम हमलावर ने रमादी के पास एक पुलिस चौकी को निशाना बनाया। यह स्थान सुन्नी बहुल अनबार प्रांत की राजधानी है। इस हमले में चार पुलिसकर्मी और चार नागरिक मारे गए।
बगदाद के उत्तर में स्थित मुकददीया कस्बे में विस्फोटकों से भरे एक वाहन में विस्फोट किया गया जिसमें 11 ईरानी श्रद्धालु मारे गए और 31 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 8, 2013, 08:50