Last Updated: Sunday, July 21, 2013, 11:29
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में शनिवार को कई कार बम विस्फोटों में कम से कम 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और दर्जनों अन्य घायल हो गए। विस्फोट बगदाद के शिया बहुल इलाकों में हुए। हालांकि विस्फोटों की अभी तक किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन शियाओं के खिलाफ ऐसे हमले करना अलकायदा की इराक शाखा का खास तरीका है।
पुलिस ने बताया कि सभी विस्फोट कार बम से किये गए। विस्फोटों का समय इस तरह से रखा गया था ताकि ये रोजा समाप्त होने के बाद हों क्योंकि उस समय लोग बाजार में खरीदारी कर रहे होते हैं या कॉफी की दुकानों में होते हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, July 21, 2013, 11:29