Last Updated: Thursday, May 30, 2013, 09:35
बगदाद : इराक में एक विवाह की दावत के दौरान हुए बम धमाकों सहित विभिन्न हमलों में वरिष्ठ सैन्य अधिकारी सहित 28 लोगों की मौत हो गई है। सुरक्षा और स्वास्थ्य अधिकारियों की ओर से जारी आंकडों के मुताबिक, यहां बुधवार से जारी हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर अब 55 तक पहुंच चुकी है। इससे पहले कल हुई गोलीबारी और बम धमाकों में करीब 100 लोग घायल भी हुए हैं।
देश में फैली अशांति की लहर के बीच भड़की इस हिंसा में 570 से ज्यादा लोगों की मई महीने में ही मौत हुई है और अगर बीते दो महीनों की बात करें तो मौत का आंकड़ा 1,000 से भी पार चला जाता है।
इस हिंसा ने देश में एक बार फिर से भीषण सांप्रदायिक संघर्ष फैलने की आशंका को बढ़ा दिया है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 30, 2013, 09:35