Last Updated: Saturday, November 26, 2011, 16:20
बगदाद : इराक के मध्य क्षेत्र में बम हमलों में कम से कम 15 लोग मारे गए जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए। महज दो दिन पहले भी दक्षिण बंदरगाह शहर बसरा में तीन विस्फोटों में 19 लेाग मारे गए थे।
अबू गरेब पुलिस के प्रथम लेफ्टिनेंट उमर जावबई ने बताया कि अबू गरेब से फालुजा के बीच मुख्य सड़क के दोनों ओर रखे गए बमों से हुए विस्फोट की चपेट में श्रमिकों को लेकर जा रहा एक ट्रक आ गया। गृह मंत्रालय के अधिकारी ने अबू विस्फोटों में आठ लोगों के मारे जाने और 13 लोगों के घायल होने की बात कही।
अधिकारी ने यह भी बताया कि मध्य बगदाद के बाब अल शारकी क्षलके में तीन बमों के विस्फोट होने से सात लोग मारे गए और 28 अन्य घायल हो गए।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 26, 2011, 23:25