इराक में पांच कार बम विस्फोट, 36 की मौत

इराक में पांच कार बम विस्फोट, 36 की मौत

बगदाद : मध्य और दक्षिणी इराक के शिया बहुल शहरों और जिलों में आज पांच कार बम विस्फोट में 36 नागरिकों की मौत हो गई जबकि दर्जनों घायल हुए। फिलहाल किसी ने इन विस्फोटों की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन इराक में इस तरह के बम विस्फोट अलकायदा की पसंदीदा रणनीति रही है। बीते मंगलवार से हमलों और बंदूकधारियों तथा सुरक्षाबलों के बीच संघर्ष में अब तक 218 लोगों की मौत हुई है।

पुलिस ने अनुसार, आमराह शहर में एक बाजार और श्रमिकों की भीड़ के पास दो खड़ी कारों में आज सुबह एक के बाद एक विस्फोट हुए। इन विस्फोटों में 18 लोग मारे गए और 42 घायल हुए।

दूसरे पुलिस अधिकारी ने बताया कि दिवानिया शहर के एक रेस्तरां के निकट खड़ी कार में विस्फोट हुआ। इसमें नौ लोगों की मौत हो गई और 25 घायल हो गए। कम से कम तीन कारों को दो मंजिला इमारत के बाहर आग में झुलसे देखा गया। दुकानदार और सफाई कर्मचारियों ने खून के धब्बों वाले रास्ते से मलबा हटाया।

पुलिस ने कहा कि इसके कुछ घंटे बाद, शियाओं के शहर करबला में एक और खड़ी कार में विस्फोट हुआ जिसमें तीन नागरिकों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हुए। एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि महमूदिया कस्बे में भी एक खड़ी कार में विस्फोट हुआ, जिसमें छह लोग मारे गये और 14 घायल हुए। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 29, 2013, 18:53

comments powered by Disqus