इराक में पुलिस मुख्यालय पर हमला, 30 की मौत

इराक में पुलिस मुख्यालय पर हमला, 30 की मौत

इराक में पुलिस मुख्यालय पर हमला, 30 की मौत किरकुक (इराक) : उत्तरी इराकी शहर किरकुक में रविवार को एक आत्मघाती हमलावर ने कार बम विस्फोट कर दिया और फिर बंदूकधारियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की जिससे करीब तीस लोग मारे गए तथा लगभग 70 घायल हो गए।

शहर के आपात सेवा विभाग के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल नाताह मोहम्मद साबर ने कहा कि उग्रवादियों ने परिसर को नियंत्रण में लेने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे।

उन्होंने बताया कि हमलावर सुबह शहर के मध्य में पहुंचे। उग्रवादियों के पास बंदूकें, ग्रेनेड और आत्मघाती जैकेट थे। कार बम विस्फोट के बाद जब वहां अफरातफरी मच गई तो उग्रवादियों ने पुलिस मुख्यालय में घुसने की कोशिश की।

साबर ने कहा कि हमले में जहां कई लोग हताहत हुए हैं वहीं आसपास की इमारतों को भी काफी नुकसान हुआ है।

इस हमले से इराक में पिछले कुछ दिनों से फैली शांति छिन्नभिन्न हो गई है। किसी भी गुट ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इराक में अलकायदा के मुख्य गुट सहित सुन्नी उग्रवादी अक्सर सुरक्षा बलों और सरकार को निशाना बनाते रहते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 3, 2013, 15:34

comments powered by Disqus