Last Updated: Monday, December 10, 2012, 09:44
बगदाद : इराक में आतंकवादियों ने राजधानी बगदाद के नजदीक एक पुलिसकर्मी के घर पर हमला किया, जिसमें पुलिसकर्मी के परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई।
एक अन्य घटनाक्रम में शहर में हुए कार पर हुए हमले में एक पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अज्ञात बंदूकधारियों ने बगदाद से 60 किलोमीटर दूर मुसायाब शहर में पुलिसकर्मी के घर पर रविवार दोपहर बम से हमला किया, जिसमें पुलिसकर्मी के पिता, मां तथा बहन की मौत हो गई।
एक अन्य घटना में एक पुलिसकर्मी की कार पर स्टिकर बम से हमला किया गया, जिसमें वह बाल-बाल बच गए। हालांकि इस घटना में वह घायल हो गए। वह कार से बगदाद के डौरा जिले की ओर जा रहे थे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 10, 2012, 09:44