इराक में बम विस्फोट से पांच लोग मरे - Zee News हिंदी

इराक में बम विस्फोट से पांच लोग मरे

बगदाद: मध्य इराक के दीयाला प्रांत में सड़क किनारे रखे एक बम की चपेट में आने से तीन पुलिसकर्मी मारे गए, वहीं बगदाद में एक मिनी बस के अंदर रखे बम ने कम से कम दो लोगों की जान ले ली।

 

सुरक्षा और चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि सड़क किनारे बम विस्फोट होने से बाकूबा के दक्षिणी शहर खान बनी साद में गश्त कर रही पुलिस टीम उसका शिकार हो गयी।

 

बाकूबा अस्पताल के डा. अहमद इब्राहीम ने तीन पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि कर दी है। उधर, मध्य बगदाद में एक मिनीबस में विस्फोट होने से दो लोग मारे गए और आठ लोग जख्मी हो गए। (एजेंसी)

First Published: Sunday, April 8, 2012, 08:31

comments powered by Disqus