Last Updated: Thursday, May 16, 2013, 09:09

बगदाद : बगदाद में शाम में हुए बम विस्फोटों के बाद देश में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में मरने वालों की संख्या कम से कम 32 हो गई है ।
शिया नेतृत्व वाली सरकार और सुन्नी समुदाय के बीच बढ़ रहे तनाव के बीच ये विस्फोट हो रहे हैं । पुलिस और अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि सदर शहर के पड़ोस में एक बस स्टॉप पर हुए विस्फोट में कम से कम सात लोग मारे गए और 20 लोग घायल हो गए । अधिकारियों ने बताया कि बगदाद, किरकुक और तरमिया शहरों में कल 11 बम विस्फोट हुए हैं । अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है । (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 16, 2013, 09:09