Last Updated: Monday, June 4, 2012, 19:53
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में शिया धार्मिक फाउंडेशन के मुख्यालय पर आज एक फिदायीन हमले में विस्फोटक से लदी कार में धमाके से कम से कम 22 लोग मारे गए। यह विस्फोट बगदाद के उत्तरी भाग में स्थित एक धार्मिक स्थल को लेकर शिया और सुन्नी समुदाय में चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में हुआ।
चिकित्सा अधिकारियों ने बताया कि विस्फोटक से लदी कार ‘बाब अल-मुआधम’ इलाके में शिया मुस्लिम मामलों के मंत्रालय के बाहर पार्क की गई थी जिसमें हुए विस्फोट में कम से कम 22 लोग मारे गए हैं और 65 से ज्यादा घायल हो गए। शिया धार्मिक फाउंडेशन के मुख्यालय के उप-प्रमुख सामी अल-मसूदी ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे हुए इस विस्फोट ने मुख्यालय को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।
मसूदी ने कहा, हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, लेकिन हम इराक के लोगों खास तौर से हमारे धर्म के बेटों से आग्रह करते हैं कि वे इन तनावों को खत्म करें क्योंकि यह लोगों और इराक के विभिन्न समुदायों के बीच गृह युद्ध शुरू करने की योजना का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि शिया धार्मिक फाउंडेशन को हाल के दिनों में बगदाद के उत्तरी भाग में सुन्नी बहुल इलाके में स्थित शिया धर्म स्थल ‘अल-असकरी’ को लेकर चल रहे विवाद के कारण धमकियां मिली हैं।
अल-कायदा ने वर्ष 2006 में ‘अल-असकरी’ पर आत्मघाती हमला किया था, जिससे देश में खूनखराबे की शुरूआज हुई। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 4, 2012, 19:53