Last Updated: Tuesday, September 10, 2013, 21:39
बगदाद : मध्य इराक में हमलों में आज 16 लोगों की मौत हो गई जिसमें बंदूकधारियों द्वारा एक घर में घुसकर छह लोगों की गोली मारकर हत्या की घटना शामिल है। अशांत दियाला प्रांत और इससे जुड़े क्षेत्र में हिंसा के कारण इस साल अब तक चार हजार से अधिक लोग मारे गये हैं।
एक पुलिस अधिकारी तथा एक डाक्टर ने कहा कि आज की सबसे घातक हमला यूसुफीयाह में हुआ जहां बंदूकधारियों ने एक घर में घुसकर छह लोगों की हत्या कर दी जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं। हमले के समय एक सुन्नी अरब व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार के लिए रीति रिवाजों के साथ साफ किया जा रहा था। लतीफीयाह में एक कैफे के पास सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने से दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, September 10, 2013, 21:39