इराक में विस्फोट, 23 लोगों की मौत

इराक में विस्फोट, 23 लोगों की मौत

बगदाद : इराक में शिया मस्जिदों को निशाना बनाकर किए गए कई बम विस्फोटों में कम से कम 23 लोग मोर गए और दर्जनों लोग घायल हो गए।

ये हमले उग्रवादियों द्वारा शिया नेतृत्व वाली सरकार द्वारा पूरे देश में सुरक्षा व्यवस्था कायम करने की कोशिशों को विफल करने की नई कोशिश थी।

अभी तक किसी समूह ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है हालांकि अल-कायदा की इराक शाखा ऐसे हमलों के लिए जानी जाती है।

‘इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक’ नाम से मशहूर या संस्था अकसर कार बमों, आत्मघाती हमलावरों और अन्य तरह के बमों का उपयोग करती है। इन हमलों के माध्यम से संस्था शिया समुदाय के लोगों के बीच डर पैदा कर प्रधानमंत्री नुरी अल-मलिकी के नेतृत्व वाली सरकार में उनके विश्वास को तोड़ना चाहती है।

राजधानी के एक मस्जिद से जुमे की नमाज के बाद बाहर निकल रहे लोगों को निशाना बना कर किए गए चार कार बम विस्फोटों में 19 लोग मारे गए और 72 लोग घायल हो गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि बगदाद के पश्चिम में जिहाद में एक कार में विस्फोट होने से सात लोगों की मौत हो गई और 25 लोग घायल हो गए।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि काहिरा में हुए एक कार बम विस्फोट में चार लोग मारे गए और करीब 20 लोग घायल हुए। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 29, 2013, 22:16

comments powered by Disqus