Last Updated: Thursday, August 29, 2013, 09:07
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद के आसपास शिया बहुल इलाकों में हुए काम बम विस्फोटों और अन्य विस्फोटों में कम से कम 74 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। आतंकवादियों ने विस्फोट करने के लिए विस्फोटकों से भरी कार, आत्मघाती हमलावरों और अन्य बमों का इस्तेमाल किया।
इन हमलों में पार्किंग, बाजार, रेस्तरां आदि को निशाना बनाया गया है। हमले में उत्तरी क्षेत्र में स्थित शिया बहुल कझिमियाह सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ। पार्किंग में आत्मघाती हमले में 10 लोगों की मौत हो गयी। हमले की किसी ने भी जिम्मेदारी नहीं ली है। पर, यह अलकायदा की इराक शाखा का काम लगता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 28, 2013, 16:30