इराक में सिलसिलेवार धमाकों में 76 लोगों की मौत

इराक में सिलसिलेवार धमाकों में 76 लोगों की मौत

बाकुबा : इराक में शुक्रवार को सुन्नियों को निशाना बनाकर एक मस्जिद और जनाजे के पास किये गये 3 बम विस्फोटों में कम से कम 76 लोग मारे गये।

बगदाद और आसपास के इलाकों में हुये विस्फोटों से पिछले 3 दिनों में मरने वाले लोगों की संख्या बढ़ कर 130 हो चुकी है।

सुन्नियों को निशाना बनाकर किए गए ये हमले उस वक्त हुए हैं जब इराक में सुन्नी और शिया समुदायों के बीच तनाव बढ़ रहा है।

पुलिस के अनुसार लोगों द्वारा पीड़ितों की मदद के लिये जुटने के कुछ देर बाद की एक और विस्फोट हुआ जिसमें 41 लोगों की मौत हो गई और 56 घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Saturday, May 18, 2013, 09:32

comments powered by Disqus