इराक में सीरियल ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत

इराक में सीरियल ब्लास्ट, 11 लोगों की मौत

बगदाद : इराक में आज सड़क किनारे हुए तीन विस्फोटों में 11 लोगों की मौत हो गई है। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण बगदाद में एक विस्फोट हुआ, जबकि लोगों के वहां एकत्र होने पर दूसरा विस्फोट हुआ।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि दो अस्पतालों में आठ शव लाए गए हैं और विस्फोटों में 18 लोग घायल हुए हैं।
हालांकि, मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि आठ लोग मारे गए हैं और 10 घायल हुए हैं।

उधर, पश्चिम बगदाद के घजालीया में सड़क किनारे हुए एक बम विस्फोट में एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 20:50

comments powered by Disqus