इराक में हमलों में 33 लोगों की मौत

इराक में हमलों में 33 लोगों की मौत

किरकुक : इराक के उत्तरी हिस्से और बगदाद में हुए हमलों में 33 लोगों की मौत हो गई। देश के उत्तरी हिस्से के विवादित क्षेत्र में एक शव यात्रा को निशाना बना कर किये गए इस हमले में कम से कम 245 लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। इस साल का यह सबसे घातक हमला है।

प्रधानमंत्री नूरी अल मलिकी विपक्ष से तीव्र विरोध का सामना कर रहे हैं और उन्हें पद से हटाये जाने की मांग की जा रही है। इस हमले की जिम्मेदारी अभी किसी ने नहीं ली है।

बगदाद से 240 किलोमीटर उत्तर में स्थित किरकुक में आज घातक हमले को अंजाम दिया गया। इसी इलाके में दो कार बम विस्फोटों में 19 लोगांे की मौत हो गई और 190 अन्य घायल भी हो गए।

पुलिस ब्रिगेडियर जनरल सरहद कादिर ने बताया कि दोनों ही विस्फोटों ने भारी तबाही मचाई है। हमारे सुरक्षा बल मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

कुर्दिस्तान डेमोक्रेटिक पार्टी के स्थानीय कार्यालय के परिसर को निशाना बनाकर एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोट को अंजाम दिया। वहीं कुछ ही दूरी पर दूसरे कार बम विस्फोट को सड़क के किनारे अंजाम दिया गया।

कादिर ने बताया कि इन दोनों हमले में सुरक्षा बल के छह सदस्य मारे गए और 10 लोग घायल हो गए। इसके अलावा एक अन्य कार बम विस्फोट तुज खुरमातु में हुआ। यह बगदाद के उत्तर में स्थित है। इसमें पांच लोगों की मौत हो गई और 40 अन्य घायल हो गये। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 16, 2013, 19:49

comments powered by Disqus