Last Updated: Tuesday, December 18, 2012, 00:14
बगदाद : इराक से अमेरिकी सैनिकों की वापसी की पहली वषर्गांठ से पहले हिंसा के ताजा दौर के दूसरे दिन सोमवार को इराकी सुरक्षा बलों और नागरिकों को निशाना बना कर किए गए हमलों में 48 लोगों की मौत हो गई ।
ये हमले अमेरिकी बलों के इराक से लौटने के एक साल पूरा होने से ठीक एक दिन पहले हुए हैं।
कल के हमलों के बाद हिंसा की यह घटना हुयी जिसमें 19 लोग मारे गए थे और 77 लोग घायल हो गए थे।
तीन बंदूकधारियों ने तिकरित में एक पुलिस चौकी पर हमला किया । इसमें एक पुलिसकर्मी मारा गया और तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस के एक लेफ्टिनेंट कर्नल ने बताया कि पुलिस ने बंदूकधारियों का पीछा किया, जो अपनी कार छोड़ गए थे । हमलावरों ने कार में रखे विस्फोटकों को उड़ा दिया जिसमें चार और पुलिसकर्मी मारे गए तथा दो अन्य घायल हो गए। एक चिकित्सक ने मौतों की पुष्टि की।
उत्तर बगदाद के अल बुलसाइबी गांव में सेना के गश्ती दल को निशाना बनाकर किए गए विस्फोट में तीन सैनिक मारे गए ।
मोसुल के नजदीक अल्पसंख्यक शाबाक समुदाय की आबादी वाले खजनाह गांव में कार में हुए बम विस्फोट में सात लोग मारे गए और 12 अन्य घायल हो गए। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 17, 2012, 15:45