Last Updated: Thursday, September 12, 2013, 12:45
बगदाद: इराक में बुधवार को हिंसा की अलग-अलग घटनाओं में 45 लोग मारे गए और 63 अन्य घायल हो गए। यह जानकारी सरकारी और पुलिस सूत्रों ने दी। आतंरिक मंत्रालय के सूत्र के हवाले से खबर दी कि बगदाद के कासरा क्षेत्र की अल तेमीमी मस्जिद में शाम को एक आत्मघाती हमलावर ने स्वयं को बम से उड़ा लिया। इस हमले में कम से कम 30 लोग मारे गए और 55 घायल हुए थे।
पुलिस ने बताया कि इससे पूर्व दिन में इराक में ही चार सैनिकों सहित 15 लोग मारे गए थे और अन्य हमलों में आठ लोग घायल हुए थे। प्रांतीय पुलिस के एक सूत्र ने बताया कि नीनवेह के दक्षिणी प्रांत स्थित मोसुल शहर में कुछ बंदूकधारियों द्वारा चौकी पर किए गए हमले में एक अधिकारी समेत चार सैनिक मारे गए थे।
सूत्र ने बताया कि एक अन्य हमले में एक प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य को मोसुल स्थित उसके घर के सामने बंदूकधारियों ने गोली मार दी थी।
प्रांतीय पुलिस के एक अनाम सूत्र ने बताया कि दियाला प्रांत में बगदाद से करीब 65 किलो मीटर आगे, बुहरुज शहर की चौकी पर बंदूकधारियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी मारे गए और चार घायल हुए थे।
वहीं, दक्षिणी इराक में अबु अल-खासिब शहर में मस्जिद के करीब एक बंदूकधारी ने सुन्नी इमाम को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल किसी संगठन ने हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 12, 2013, 12:45