Last Updated: Wednesday, August 29, 2012, 17:28
बगदाद : इराक में सुरक्षा बलों के खिलाफ जारी हिंसा के बीच आज विस्फोटों और गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं में एक वरिष्ठ अधिकारी सहित पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार, किरकुक प्रांत में विस्फोटों और गोलीबारी की घटनाओं में चार पुलिसकर्मी मारे गए जबकि छह अन्य सुरक्षाकर्मी घायल हो गए।
उधर, बगदाद में एक जनरल की हत्या कर दी गई। अधिकारियों के अनुसार जनरल पर उस समय गोलीबारी की गई जब वे अपनी निजी कार से कहीं जा रहे थे। कल देश में हिंसा की विभिन्न घटनाओं में छह सैनिकों की मौत हो गई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 29, 2012, 17:28