‘इराक युद्ध में मारे गए 1,20,000 लोग’

‘इराक युद्ध में मारे गए 1,20,000 लोग’

‘इराक युद्ध में मारे गए 1,20,000 लोग’ पेरिस : ब्रिटिश पत्रिका ‘द लैन्सेट’ ने एक अध्ययन में कहा कि वर्ष 2003 में इराक युद्ध की शुरुआत से लेकर वर्ष 2011 में अमेरिका के वापस लौटने तक वहां कम से कम 1,16,000 आम लोग मारे गए और गठबंधन सेना के 4,800 सैनिकों ने अपनी जान गंवायी।

उन्होंने कहा कि इस युद्ध में शामिल अमेरिका ने अभी तक 810 अरब डॉलर खर्च किए हैं और भविष्य में इसके तीन ट्रिलियन तक पहुंचने की संभावना है।

इन आंकड़ों का अनुमान अमेरिका में पब्लिक हेल्थ के दो प्रोफसरों ने लगाया है। उन्होंने अपने अध्ययन के लिए प्राथमिक आंकड़े पत्रिकाओं में प्रकाशित अध्ययनों, सरकारी एजेंसियों की रिपोर्टे, अंतरराष्ट्रीय संगठनों की रिपोर्टें और मीडिया में आयी खबरों से लिए हैं।

उनका कहना है, ‘हमारे अध्ययन के अनुसार वर्ष 2003 से 2011 तक आठ वर्ष चले इस युद्ध के दौरान कम से कम 1,16,903 इराकी निवासी और गठबंधन सेना के 4,800 से ज्यादा सैनिक मारे गए हैं।’

उनका कहना है कि युद्ध के दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने वाले ढांचे नष्ट हो गए, जिससे बड़ी संख्या में जख्मी और बीमार इराकियों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाईं। करीब 50 लाख लोगों को अपना घर छोड़ना पड़ा। (एजेंसी)

First Published: Friday, March 15, 2013, 22:35

comments powered by Disqus