इराक: शिया इलाकों में धमाका, 72 मरे - Zee News हिंदी

इराक: शिया इलाकों में धमाका, 72 मरे




बगदाद : इराक में शिया तीर्थस्थलों और शिया बहुल इलाकों में हुए हमलों में गुरुवार को 72 लोग मारे गए।
आशंका है कि शिया समुदाय को निशाना बना कर किए गए यह हमले अल-कायदा के जुड़े सुन्नी उग्रवादियों ने किए हैं। लेकिन अभी तक किसी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

गुरुवार सुबह बगदाद में हुए दो विस्फोटों में कम से कम 27 लोग मारे गए हैं। प्रांत के अधिकारी कोसे अल-अबादी ने बताया कि इसके थोड़ी देर बाद दक्षिणी शहर नसीरिया में हुए आत्मघाती हमले में 45 लोग मारे गए। सभी तीर्थयात्री पवित्र शहर करबला की ओर जा रहे थे ।

 

बगदाद सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल कासिम अल-मोसावी ने कहा कि हमलों का लक्ष्य ईराकी लोगों के बीच अफरा-तफरी पैदा करना है। उन्होंने कहा कि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि हमलों के पीछे किसका हाथ है।  (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 5, 2012, 23:29

comments powered by Disqus