इराक हिंसा में 3 लोगों की मौत

इराक हिंसा में 3 लोगों की मौत

बगदाद : इराक के मोसुल शहर में गुरुवार रात हुई हिंसा में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो पुलिसकर्मी शामिल हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार नाम गुप्त रखने की शर्त पर एक सूत्र ने बताया कि नीनवे प्रांत के मोसुल शहर स्थित एक रेस्तरां में कुछ बंदूकधारियों ने साइलेंसर लगे हथियार से दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या कर दी।

सूत्र ने बताया कि शहर में हुए अन्य हमले में इराकी सेना के एक सैनिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

मोसुल विद्रोही समूहों को गढ़ है, जिनमें अल-कायदा आतंकवादी गुट भी शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, December 28, 2012, 15:01

comments powered by Disqus