Last Updated: Tuesday, July 30, 2013, 10:21

बगदाद: इराक के शिया बहुल इलाकों को मुख्य रूप से निशाना बना कर किये गये हमलों में कम से कम 57 लोगों की मौत हो गयी और सुरक्षा बलों ने 10 उग्रवादियों को मार गिराया। वहीं, गृह मंत्रालय ने गृह युद्ध की चेतावनी दी है।
खूनी गुटीय संघर्ष से उबरने के बाद इराक 2008 के बाद से हिंसा का सर्वाधिक बुरा दौर देख रहा है। हिंसा की इस ताजा घटना के साथ इस महीने अब तक 800 से अधिक लोग मारे गए हैं। साल के शुरूआत के बाद से हिंसा में 3,000 से अधिक लोग मारे गए हैं।
11 कार बम धमाकों ने बगदाद के नौ विभिन्न इलाकों को निशाना बनाया। इनमें से सात विस्फोट शिया बहुल इलाके में किए गए जबकि अन्य विस्फोट राजधानी के दक्षिण में स्थित महमूदिया में किए गए। कुट में दो और कार बम विस्फोट हुए जबकि दो विस्फोट सामवा में और एक अन्य बसरा में हुआ। ये सभी बगदाद के दक्षिण में हैं।
तिकरित के उत्तर में सड़क किनारे रखे बम में विस्फोट होने से एक लेफ्टिनेंट कर्नल सहित पांच पुलिसकर्मी मारे गए जबकि अनबर प्रांत में एक पुलिस कैप्टन मारा गया। हमलों में कुल 232 लोग घायल हुए हैं।
गृहमंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इराक खूनी संप्रदायवाद का सामना कर रहा है जिसका लक्ष्य देश को फिर से गृह युद्ध में धकेलना है।
हमलों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन इनमें अल कायदा की इराकी शाखा के हमले की शैली झलकती है । इस्लामिक स्टेट आफ इराक के नाम से मशहूर अल कायदा का यह संगठन अक्सर कार बम, आत्मघाती हमले तथा अन्य हिंसक गतिविधियों को अंजाम देता रहता है जिनका मकसद शिया नेतृत्व वाली सरकार में इराकी जनता का विश्वास समाप्त करना है । (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 30, 2013, 10:21