इराकी बाजार में बम विस्फोटों में 14 की मौत--Triple car bombings in Iraq, 12 killed

इराकी बाजार में बम विस्फोटों में 14 की मौत

इराकी बाजार में बम विस्फोटों में 14 की मौतबगदाद : मध्य इराक में एक के बाद एक हुए कार बम विस्फोटों में आज कम से कम 14 लोग मारे गए। पिछले कुछ सप्ताहों से देश में हिंसा में आयी तेजी में यह ताजा घटना है। अधिकारियों ने बताया कि दियाला प्रांत के जिदायदत अल शत कस्बे के फल और सब्जियों के थोक बाजार में एक के बाद एक हुए इन कार बम विस्फोटों से भारी तबाही हुई । यह कस्बा बाकुबा की प्रांतीय राजधानी के एकदम बाहरी सिरे पर बगदाद के उत्तर पूर्व में 60 किलोमीटर दूर स्थित है।

विस्फोटों में 34 लोग घायल भी हुए हैं। अधिकारियों ने अपना नाम गुप्त रखने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे मीडिया से बातचीत के लिए अधिकृत नहीं थे। इराक में हाल में हिंसा में वृद्धि हुई है। संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, अकेले मई माह में 1045 इराकी नागरिक तथा सुरक्षाकर्मी मारे गए। इस आंकड़े ने अप्रैल के 712 लोगों के मारे जाने के आंकड़ें को पीछे छोड़ दिया।

आज हुए हमलों में कार बमों को बाजार के आसपास के इलाकों में अलग अलग स्थानों पर रखा गया था ताकि इनसे अधिक से अधिक नुकसान हो। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी। डाक्टरों ने बताया कि कुछ घायलों ने गंभीर हालत में अस्पताल में दम तोड़ दिया। इन हमलों की तत्काल किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन कार बमों से हमला करना सुन्नी चरमपंथियों की शैली है। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 10, 2013, 16:04

comments powered by Disqus