Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 14:34

इस्लामाबाद : सत्तारूढ़ पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के प्रमुख सहयोगी दल (पीएमएल-क्यू) के शीर्ष नेता चौधरी परवेज इलाही पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं।
इसके अतिरिक्त नए प्रधानमंत्री रजा परवेज अशरफ की नई मंत्रिपरिषद में (पीएमएल-क्यू) के 15 सांसदों को शामिल किया गया है जिससे मंत्रियों की संख्या अब 53 हो गई है।
इलाही (66) के पास पहले से ही रक्षा उत्पादन एवं उद्योग विभाग है।
सोमवार रात कैबिनेट डिवीजन द्वारा जारी अधिसूचना में कहा गया कि इलाही को तत्काल प्रभाव से और अगले आदेशों तक उप प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाता है।
इसमें कहा गया, इस कदम का मतलब यह नहीं है कि उन्हें किसी भी तरह से प्रधानमंत्री की कोई शक्तियां मिल जाएंगी।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने सोमवार शाम राष्ट्रपति परिसर में आयोजित एक समारोह में पीएमएल-क्यू के 15 अन्य मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
आठ सांसदों को संघीय मंत्री और सात अन्य को राज्य मंत्री बनाया गया है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 14:34