इलियास कश्मीरी 'कथित तौर पर मृत': यूएन - Zee News हिंदी

इलियास कश्मीरी 'कथित तौर पर मृत': यूएन

संयुक्त राष्ट्र : मुंबई हमले के संदिग्ध इलियास कश्मीरी के मारे जाने की खबर आने के एक साल बाद अब संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंधित लोगों की जो सूची जारी की है, उसमें इस आतंकवादी को ‘कथित तौर पर मरा’ (रिपोर्टेड डेड) बताया गया है।

 

संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंधित सूची को बीते 10 मई को नवीनीकृत किया गया। इसमें कश्मीरी के साथ अलकायदा से जुड़े कई आतंकवादियों के नाम शामिल किए गए हैं। सूची में इलियास कश्मीरी के बारे में कहा गया है, ‘कश्मीरी 11 जून, 2011 को पाकिस्तान में कथित तौर पर मारा गया। इलियास कश्मीरी हरकत-उल-जेहाद इस्लामी’ का कमांडर था।’ इसमें ‘है’ की बजाय ‘था’ का उल्लेख किया गया है।

 

माना जाता है कि जून, 2011 में हुए एक ड्रोन हमले में मारे गए आतंकवादियों में कश्मीरी भी शामिल था। इलियास का नाम अब भी अमेरिकी के वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल है। पिछले साल जून में इलियासी के मारे जाने की खबर आने के कुछ दिनों बाद ही पाक मीडिया में कहा गया था कि यह आतंकवादी अब भी जीवित है और पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के इलाके में है।

 

हूजी ने एक बयान जारी कर कहा था कि कश्मीरी को जून, 2011 में ‘शहादत मिली’ है और संगठन अमेरिका से इसका बदला लेगा। संयुक्त राष्ट्र की सूची में दाउद इब्राहिम कासकर का भी नाम है। मारे गए अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन का नाम अब भी इस सूची में है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, May 20, 2012, 23:27

comments powered by Disqus