इवा लांगोरिया बनीं ओबामा के शपथ ग्रहण समिति की सह-अध्यक्ष

इवा लांगोरिया बनीं ओबामा के शपथ ग्रहण समिति की सह-अध्यक्ष

लॉस एंजिलिस : ‘डेस्परेट हाउसवाइव्ज’ की पूर्व स्टार इवा लांगोरिया को राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समिति का सह-अध्यक्ष बनाया गया है। ‘एबीसी न्यूज’ की रिपोर्ट के अनुसार, 37 वर्षीय अभिनेत्री ने नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान ओबामा के लिए जोरदार प्रचार किया था ।

अब घोषणा की गई है कि इवा लांगोरिया राष्ट्रपति शपथ ग्रहण समिति की सह-अध्यक्ष होंगी । यह समिति राष्ट्रपति के आधिकारिक शपथ ग्रहण समारोह और इस संबंध में होने वाले अन्य सथी कार्यक्रमों की योजना बनाती है और उनका क्रियान्वयन करती है ।

ट्विटर पर इवा लांगोरिया ने लिखा है, ‘‘ओबामा के शपथ ग्रहण समिति - 2013 का हिस्सा बनकर खुश और गौरवान्वित हूं । आप सभी से वाशिंगटन डीसी में मुलाकात होगी ।’’ ओबामा का औपचारिक शपथ ग्रहण समारोह 21 जनवरी को वाशिंगटन डीसी में आयोजित होगा । इसके साथ ही वह अपने दूसरे कार्यकाल की शुरूआत करेंगे । (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 8, 2012, 19:13

comments powered by Disqus