इवो मोरेल्स ने धरती को बचाने का किया आह्वान

इवो मोरेल्स ने धरती को बचाने का किया आह्वान

बोलिविया: बोलिविया के राष्ट्रपति इवो मोरेल्स ने कहा है कि जीवन के लिए इस ग्रह (धरती) को बचाने की जिम्मेदारी लोगों की ही है। मोरेल्स ने कल कहा, आज हम पचकुटी के समय (बदलाव के समय) में एकत्र हुए हैं। हम दुनिया खत्म होते हुए देखने के लिए नहीं, बल्कि दुनिया के लोगों को आशा प्रदान करने के लिए एकत्र हुए हैं।

बोलिविया के राष्ट्रपति ने पचकुटी और समर संक्रांति के प्रारंभ होने का समारोह मनाने के लिए यहां एकत्र लोगों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि पूंजीवाद में कोई किसी का भाई नहीं है और हर चीज मुद्रा से नियंत्रित होती है।

राष्ट्रपति ने कहा, हम हरे डॉलर की दुनिया में रहते हैं जो हरी अर्थव्यवस्था थोपना चाहती है, जो मौत की अर्थव्यवस्था और औपनिवेशीकरण का नया तंत्र है। मोरेल्स ने कहा कि दुनिया में अब भी 85 करोड़ लोग भूख की समस्या से त्रस्त हैं और गरीबी की जीवन प्रत्याशा वैसी ही है जैसी कि 1977 में थी तथा 23 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, December 22, 2012, 19:10

comments powered by Disqus