इवोआ में मामूली अंतर से जीते रोमनी - Zee News हिंदी

इवोआ में मामूली अंतर से जीते रोमनी



वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद की रिपब्लिकन उम्मीदवारी को लेकर इवोआ प्रांत में प्राथमिक चुनाव में बेहद संघषर्पूर्ण मुकाबला रहा, हालांकि आखिर में मिट रोमनी ने रिक सैंटोरम पर मामूली अंतर से जीत हासिल की।

 

प्रांत में मुख्य मुकाबला मैसाचुसेट्स के पूर्व गवर्नर रोमनी, टैक्सास से कांग्रेस के सदस्य रॉन पॉल और पेनसिलवानिया से पूर्व सीनेटर सैंटोरम के बीच था। कई मौके ऐसे आए जब रोमनी और सैंटोरम आगे-पीछे चलते रहे।

 

आखिरी नतीजा आने से पहले सैंटोरम महज चार मतों के अंतर से आगे चल रहे थे। गिनती के वक्त एक बार रोमनी एक वोट से आगे निकल गए थे। तीसरे स्थान पर पॉल रहे। न्यू हैंपशायर, दक्षिणी कैरोलिना और फ्लोरिडा में प्राथमिक चुनाव से पहले इवोआ का मतदान खासा महत्वपूर्ण माना जा रहा था।

 

रोमनी को 30,015 मत मिले तो उनके प्रतिद्वंद्वी सैंटोरम को 30,007 मत हासिल हुए। कुल 1,22, 255 मत पड़े थे। पॉल 21 फीसदी मत पाकर तीसरे स्थान पर रहे। यहां दौड़ में कुल सात उम्मीदवार थे। इवोआ प्रांत के खंडित परिणाम इस बात का संकेत है कि रिपब्लिकन की राय अपने राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर विभाजित है। इससे पहले इवोआ में 1980 में कड़ा संघर्ष देखने को मिला था, जब जॉर्ज बुश और रोनाल्ड रीगन आमने-सामने थे। उस समय बुश ने रीगन को दो फीसदी के अंतर से पीछे छोड़ा था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, January 4, 2012, 16:43

comments powered by Disqus