Last Updated: Saturday, October 1, 2011, 14:20
मास्कोः संयुक्त राष्ट्र जनसंख्या विभाग के अनुसार इस साल 31 अक्टूबर को विश्व की जनसंख्या 7 अरब हो जाएगी. पचास साल पहले विश्व की जनसंख्या तीन अरब थी, जिसके वर्ष 2100 तक 10 अरब तक पहुंचने की उम्मीद है. वर्ष 1804 तक विश्व जनसंख्या धीमी गति से बढ़ते हुए एक अरब तक पहुंची थी, लेकिन पिछले दो सौ वर्षो में विश्व की जनसंख्या में रफ्तार बहुत तेज हुई. जनसंख्या की तेज वृद्धि विकासशील देशों में पाई गई है.
विश्व के 10 सर्वाधिक जनसंख्या वाले देशों में केवल तीन विकसित देश अमेरिका, रूस एवं जापान शामिल हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के कारण समाज में मृत्युदर में गिरावट आती है और जन्मदर उच्च बनी रहती है. जिससे जनसंख्या दिनप्रतिदिन बढ़ती जा रही है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुमान के अनुसार 2050 तक विश्व की 86 प्रतिशत आबादी विकसित जगहों पर निवास करेगी. वहीं 2050 तक जनसंख्या में होने वाली वृद्धि में विकासशील देशों का योगदान 97 प्रतिशत रहेगा.
First Published: Saturday, October 1, 2011, 23:46